भव्य फूल बंगले में विराजमान होकर राधा दामोदर लाल ने दिए भक्तों को दर्शन

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । वृंदावन के सप्त देवालयो में से एक ठाकुर श्री राधा दामोदर मंदिर में सोमवार को ठाकुर राधा दामोदर लाल को गर्मी से राहत प्रदान करने हेतु भव्य फूल बंगले का आयोजन किया गया है। साथ ही ठाकुर राधा दामोदर लाल को कलियों से बनाई गई पोशाक धारण कराई गई है। वही साथ ही मंदिर परिसर में साधु संत वैष्णव सेवा एवं छप्पन भोग का भव्य आयोजन किया गया।
इस मौके पर बोलते हुए मंदिर के अंग सेवी सेवायत दामोदर चंद्र गोस्वामी ने बताया कि राधा दामोदर मंदिर के बड़े गोसाई आचार्य श्री कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में भव्य फूल बंगला, छप्पन भोग एवं साधु वैष्णव सेवा का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि वृंदावन में ठाकुर जी की सेवा एक बच्चे के रूप में की जाती है। इसी के चलते ठाकुर जी को अधिक गर्मी ना लगे इस कारण से समय-समय पर मंदिर परिसर में ठंडक प्रदान करने वाले फूलों से बंगला सजाया जाता है और साथ ही मंदिर में विराजमान ठाकुरजी को कलियों से निर्मित पोशाक धारण कराई जाती है। जिससे कि राधा दामोदर लाल को गर्मी से राहत प्रदान हो सके। वहीं उन्होंने बताया कि आज के इस मनमोहक दृश्य को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी भक्तगण मंदिर परिसर में मौजूद हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें