दिल्ली : बाबरपुर पोलिंग सेंटर पर चुनाव ड्यूटी में तैनात एक अधिकारी की मौत..

नई दिल्ली । दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। इसी बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक अधिकारी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार ये घटना पोलिंग बूथ के अंदर बाबरपुर प्राथमिक विद्यालय में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग अस्पताल भेज दिया है। अधिकारी का नाम उधम सिंह है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दिल्ली के 1,47,86,382 मतदाता आज तय करेंगे कि दिल्ली की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।

हार्ट अटैक से हुई चुनाव अधिकारी की मौत

दिल्ली आज वोट डाल रही है, चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. दिल्ली के चुनावी समर में बिजली और पानी मुफ्त करने का दांव चलकर जहां पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने मुकाबला एकतरफा करने की कोशिश की थी, वहीं बीजेपी ने आखिरी लम्हों में पूरी ताकत झोंक दी, उससे अब चुनाव रोचक हो गया है. लोग आम आदमी पार्टी और बीजेपी की जीत-हार को लेकर अटकलें लगाने में जुटे हैं

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक