नई दिल्ली । दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। इसी बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक अधिकारी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार ये घटना पोलिंग बूथ के अंदर बाबरपुर प्राथमिक विद्यालय में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग अस्पताल भेज दिया है। अधिकारी का नाम उधम सिंह है।
Delhi Police: An election officer deployed at a polling booth in Babarpur Primary School in Northeast Delhi has died. More details awaited. #DelhiElections2020
— ANI (@ANI) February 8, 2020
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दिल्ली के 1,47,86,382 मतदाता आज तय करेंगे कि दिल्ली की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।
हार्ट अटैक से हुई चुनाव अधिकारी की मौत
#UPDATE Election officer Udham Singh who was deployed at a polling booth in Babarpur Primary School in Northeast Delhi died after suffering a heart attack. #DelhiElections2020 https://t.co/CEA7ywtQNd
— ANI (@ANI) February 8, 2020
दिल्ली आज वोट डाल रही है, चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. दिल्ली के चुनावी समर में बिजली और पानी मुफ्त करने का दांव चलकर जहां पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने मुकाबला एकतरफा करने की कोशिश की थी, वहीं बीजेपी ने आखिरी लम्हों में पूरी ताकत झोंक दी, उससे अब चुनाव रोचक हो गया है. लोग आम आदमी पार्टी और बीजेपी की जीत-हार को लेकर अटकलें लगाने में जुटे हैं