दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना चुनावी घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता आनंद शर्मा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और वरिष्ठ नेता अजय माकन ने रविवार को प्रदेश मुख्यालय में घोषणा-पत्र जारी किया। इसमें कहा गया है कि यदि पार्टी की सरकार बनी तो स्नातक और स्नातकोत्तर बेरोजगारों को क्रमशः पांच हजार और साढ़े सात हजार रुपये भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक नागरिक को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा और मुफ्त दवाएं मुहैया कराने का भी वादा किया गया है। सुभाष चोपड़ा ने कहा कि यह घोषणा-पत्र दिल्ली के लोगों से जुड़ा हुआ है। युवाओं को ध्यान में रखते हुए यह घोषणा-पत्र जारी किया गया है।
घोषणा-पत्र में तिपहिया और ई-रिक्शा चालकों के सभी कर्ज माफ करने का वादा किया गया है। स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य सेवा अधिनियम लाने की भी बात कही गयी है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने अभी अपना घोषणा-पत्र जारी नहीं किया है। पिछले सप्ताह आप ने 10 वादों का गारंटी कार्ड जारी करते हुए इसे घोषणा-पत्र से अलग बताया था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतगणना 11 फरवरी को होगी।
घोषणा-पत्र की खास बातें
– नई 10,000 इलेक्ट्रिक बसें लायी जाएंगी।
– प्रत्येक जिले में एक वृद्धाश्रम और देखभाल केंद्र की स्थापना।
– एससी /एसटी/ओबीसी बोर्ड की स्थापना करना।
– एससी /एसटी/ओबीसी से संबंधित कॉलेज के छात्रों के लिए ‘संत रविदास हॉस्टल’ की स्थापना।
– दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए डस्ट मैनेजमेन्ट प्लान।
– शीला पेंशन योजना, जिसके माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को 5000 रुपये की पेंशन दी जाएगी।
– पांच नए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (एम्स जैसे संस्थान) स्थापित किये जाएंगे।
– स्वास्थ्य सेवा अधिनियम लागू होगा। इससे प्रत्येक नागरिक को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, मुफ्त दवाएं, मुफ्त निदान और मुफ्त अस्पताल में भर्ती की गारंटी का वादा।
– ‘इमरजेंसी अलर्ट गैजेट बटन’ की सुविधा, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को आपातकालीन चिकित्सा सहायता और एम्बुलेंस सेवाओं को प्राप्त करने में सहायता प्राप्त होगी।
– दिल्ली में महिलाओं के लिए- आवाज उठाओ प्रोग्राम, जेंडर रिसोर्स सेंटर एवं 181 हेल्पलाइन फिर से चालू होगी।
– सभी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ब्याज मुक्त लोन।
– तिपहिया और ई-रिक्शा चालकों के सभी कर्ज माफ होंगे।
– दिल्ली में जेजे क्लस्टर में रहने वाले सभी लोगों को 25 वर्गमीटर के फ्लैट दिए जाएंगे।
– 300 यूनिट तक बिजली फ्री। इसके अलावा 300-400 यूनिट तक 50 प्रतिशत, 400-500 यूनिट तक 30 प्रतिशत और 500-600 यूनिट तक प्रतिशत सब्सिडी का वादा।
– सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण।
– स्नात्तक और स्नातकोत्तर बेरोजगार युवाओं को क्रमशः 5000 एवं 7500 रुपये बेरोजगारी भत्ता।
– महिलाओं के रोजगार और आत्मनिर्भरता के लिए 100 इंदिरा कैंटीन शुरू की जाएंगी।
-सत्ता में आने पर छह महीने के भीतर एक बेहतरीन जनलोकपाल बिल लाने का वादा।