नई दिल्ली. विधानसभा चुनाव (Assembly Election) खत्म होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने ईवीएम (EVM) को लेकर प्रश्न खड़े करने शुरू कर दिए हैं. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक वीडिया ट्वीट कर पूछा, ‘चुनाव आयोग इस घटना का संज्ञान ले ये किस जगह EVM उतारी जा रही हैं. आस पास तो कोई सेंटर है नहीं.’
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ चुनाव अधिकारी एक स्टैड पर बस से उतर रहे हैं उनके हाथ में ईवीएम मशीनें हैं. इस वीडियो पर ही संजय सिंह ने सरकार से सवाल किया कि आखिर ये लोग ईवीएम लेकर कहां जा रहे हैं.
चुनाव आयोग इस घटना का संज्ञान ले ये किस जगह EVM उतारी जा रही है आस पास तो कोई सेंटर है नही। pic.twitter.com/zQz7Ibaoe7
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 8, 2020
वहीं दूसरी ओर आप नेता गोपाल राय ने भी ट्वीट किया,’हमारी विधानसभा बाबरपुर में वोटिंग खत्म होने पर सभी EVM मशीन स्ट्रांग रूम भेज दी गई उसके बाद सरस्वती विद्या निकेतन पोलिंग स्टेशन पर एक अधिकारी EVM के साथ पकड़ा गया है. मैं इलेक्शन कमिशन से अपील करता हूं कि इस पर तुरंत करवाई किया जाए.
AAP leader Sanjay Singh: Therefore, arrangements must be made outside the strong room for our party workers and our MLAs, so that they can guard and make sure that EVMs are not tampered. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/UgRFcwoT92
— ANI (@ANI) February 8, 2020
क्या रिज़र्व EVM के साथ नही जाती इस कर्मचारी को बाबरपुर विधान सभा के सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल में लोगों ने EVM के साथ पकड़ा @ECISVEEP pic.twitter.com/rN7UEZ1pe0
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 8, 2020
बता दें कि ये पहली बार नहीं इससे पहले भी चुनावों में आम आदमी पार्टी ईवीएम का मुद्दा उठा चुकी है.