दिल्ली चुनाव 2020: स्ट्रॉन्ग रूम के बजाए रास्ते में उतारी गए EVM, आप नेता ने लगाया आरोप, VIDEO

नई दिल्ली. विधानसभा चुनाव (Assembly Election) खत्म होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने ईवीएम (EVM) को लेकर प्रश्न खड़े करने शुरू कर दिए हैं. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक वीडिया ट्वीट कर पूछा, ‘चुनाव आयोग इस घटना का संज्ञान ले ये किस जगह EVM उतारी जा रही हैं. आस पास तो कोई सेंटर है नहीं.’

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ चुनाव अधिकारी एक स्टैड पर बस से उतर रहे हैं उनके हाथ में ईवीएम मशीनें हैं. इस वीडियो पर ही संजय सिंह ने सरकार से सवाल किया कि आखिर ये लोग ईवीएम लेकर कहां जा रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर आप नेता गोपाल राय ने भी  ट्वीट किया,’हमारी विधानसभा बाबरपुर में वोटिंग खत्म होने पर सभी EVM मशीन स्ट्रांग रूम भेज दी गई उसके बाद सरस्वती विद्या निकेतन पोलिंग स्टेशन पर एक अधिकारी EVM के साथ पकड़ा गया है. मैं इलेक्शन कमिशन से अपील करता हूं कि इस पर तुरंत करवाई किया जाए.

बता दें कि ये पहली बार नहीं इससे पहले भी चुनावों में आम आदमी पार्टी ईवीएम का मुद्दा उठा चुकी है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक