दिल्ली सरकार ने की वीकेंड कर्फ्यू हटाने की मांग, यूपी में 16 हजार से ज्यादा कोरोना नए केस

देश में कोरोना का कोहराम थम नहीं रहा है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के 3,47,254 नए मरीज सामने आए हैं। आपको बता दे पिछले दिनों के मुकाबले 29,722 कोरोना के अधिक मामले सामने आये हैं। इस दौरान 2,51,777 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और 703 लोगों की इस महामारी से अपनी जान गवाई है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में 10. 72% की गिरावट दर्ज की गई, आपको बता दें गुरुवार को दिल्ली में 13000 से कम मामले सामने आए थे। तो वहीं दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कोविड-19 के मामलों में गिरावट देखते हुए, वीकेंड कर्फ्यू हटाने की सिफारिश की है। दिल्ली में शुक्रवार को रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कर्फ्यू हटाने का प्रस्ताव अब उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेजा है।

तो वही उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 16,142 नए कोरोना सामने आए हैं। जबकि 17 हजार से ज्यादा कोविड पॉजिटिव ठीक हो गए हैं।

कोविड अपडेट

  • 30 जनवरी को यूपी टीईटी परीक्षा होनी है, यदि कोई कोविड पॉजिटिव स्टूडेंट परीक्षा देना चाहता है तो उसके लिए व्यवस्था की जाएगी।
  • मथुरा में 1 दिन में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। आपको बता दें 1 दिन में 591 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें