दिल्ली : पेट्रोल आठ महीने के निचले स्तर पर, जानिए अपने शहर के आज के दाम

नयी दिल्ली।   तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार आठवें दिन कटौती की है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 33 पैसे घटकर आठ महीने के निचले स्तर 73.24 रुपये प्रति लीटर पर आ गयी। डीजल की कीमत भी 36 पैसे कम होकर 68.13 रुपये प्रति लीटर रह गयी जो 03 अगस्त के बाद का निचला स्तर है।

देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 39 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 78.80 रुपये और 71.33 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 33 पैसे घटकर 75.24 रुपये और डीजल की 36 पैसे घटकर 69.98 रुपये प्रति लीटर रही।

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 34 पैसे और डीजल के 39 पैसे घटाये गये तथा इनकी कीमत क्रमश: 76.01 रुपये और 71.95 रुपये प्रति लीटर रही।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें