दिल्ली में खून की होली :  दो बुजुर्ग बहनों को उतारा मौत के घाट, हमलावर फरार 

दो बुजुर्ग महिलाओं की हत्या (फोटो-तनसीम)

दिल्ली में अभी तक अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा, आये दिन बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है  ऐसा आज भी देखें को मिला जब दो सगी बहनो को बदमानो ने मौत के घाट उत्तार दिया।  ये ममला  आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार का है जहा  दो सगी बहनों की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है.

आउटर जिले के डीसीपी सेजू पी कुरूविला के अनुसार मृतकों की पहचान ऊषा पाठक (75) और आशा पाठक (70) के रूप में हुई है. दोनों बहनों के सिर में भी गंभीर चोट के निशान है. ऐसा लगता है कि घर में फ्रेंडली एंट्री हुई है. फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है.

डीसीपी के अनुसार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि पश्चिम विहार स्थित ए-6 ब्लाक में दो महिलाओं की हत्या हुई है. पुलिस के अनुसार ऊषा पाठक हापुड़ यूपी स्थित एक कॉलेज में म्यूजिक टीचर थी. जबकि आशा पाठक कृषि भवन में लाइब्रेरियन थी. दोनों रिटायर हो गई थीं.

पुलिस के अनुसार
घटनास्थल को देखने पर लगता है कि हमलवार आराम से घर के अंदर दाखिल हुआ. घर का सारा सामान फैला हुआ था. घर से कितनी की लूट हुई है? इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. वहीं वारदात की जानकारी उस वक्त हुई जब घर में काम करने वाली नौकरानी घर में पहुंची, जहां दोनों बहनें घर के अंदर खून में लतपथ पड़ी हुई थी जिसके बाद सोसाइटी के प्रधान को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस को वारदात की जानकारी दी गई.

फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है. साथ ही सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है जिससे आरोपियों तक पुलिस पहुंच सके.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें