पीलीभीत : अवैध कॉलोनियों पर उठी कार्रवाई की मांग, सिटी मजिस्ट्रेट ने जारी की नोटिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिना लेआउट डेवलप की गई अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई के लिए एक अधिवक्ता ने सिटी मजिस्ट्रेट को लिखित शिकायती पत्र देकर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ता कीरथ प्रसाद ने सिटी मजिस्ट्रेट को शहर में अवैध रूप से विकसित की गई बिना लेआउट की कॉलोनियों की लंबी चौड़ी सूची है, सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह को एक पत्र देकर अधिवक्ता ने केजीएन, संजय रॉयल पार्क, ग्रीन सिटी, गोदावरी स्टेट, राम वाटिका, सनराइज, गोकुलधाम कॉलोनी के नाम सौंपकर लेआउट पास ना करने का उल्लेख किया है। तो शहर की नामी कॉलोनियां भी अवैध, कब होगी कार्रवाई

बयान- सुनील कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट

इसके साथ ही अधिवक्ता ने पत्र में सिटी मजिस्ट्रेट को बताया कि अधिकतर अवैध कॉलोनी में कुछ हिस्से को प्रॉपर्टी डीलर ने लेआउट करने के बाद बड़े क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी विकसित की हैं। अधिवक्ता कीरथ प्रसाद ने पूरे मामले में जांच कर प्रॉपर्टी डीलरों से लेआउट पास कराने का जिक्र किया है। इसके साथ ही राजस्व वसूल करने को शिकायती पत्र दिया है। अभी उस मामले में कुछ कह नहीं सकते है, पहले मौके पर देखना होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें