
आदर्श पाण्डेय
सुजौली/बहराइच l तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कारीकोट को ब्लॉक बनाने की माँग को लेकर ग्रामीणों ने दो घंटे तक प्रदर्शन किया।सुजौली के कारीकोट को ब्लॉक कार्यालय बनाने की कवायद पिछली सपा सरकार में भी उठी थी तब तत्तकालीन सपा विधायक बंसीधर बौद्ध द्वारा अपने मंत्री पद का प्रयोग करते हुए कारीकोट को ब्लॉक बनाने का परसीमन पास करा लिया था ,और ब्लॉक मुख्यालय में गांवो का वितरण भी हो गया था। परन्तु गांवो के वितरण में कुछ विसंगतिया होने की वजह से तमाम आपत्तियां लगाई गई थी।
वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह का कहना है की आनन फानन में राजनैतिक फायदे के लिए बनाये गए परसीमन में कई कमियां थी जिसपर आपत्तियां दर्ज़ कराइ गई थी और कहा गया था की उक्त आपात्तियां दूर करके पुनः परसीमन किया जाये जिससे ब्लॉक के नज़दीक के गांवो को शामिल किया जाये। वास्तव में तहसील के एकमात्र सबसे बड़े ब्लॉक में अकेले ८६ ग्राम पंचायतों का भार है , जिससे आने वाली तमाम सरकारी योजनाएं फलीभूत नहीं हो पाती है। ग्रामीणों ने बताया की सुजौली से मिहींपुरवा ब्लॉक कार्यालय जाने में समय और पैसा दोनों की बर्बादी होती है। इसलिए समस्या का एकमात्र समाधान ब्लॉक मिहींपुरवा का बटवारा किया जाना चाहिए।