सादाबाद में चार करोड़ रुपये की लागत से होंगे विकास कार्य

पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत किया गया चयन

हाथरस/सादाबाद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत शासन द्वारा हाथरस जिले में सादाबाद नगर पंचायत का चयन किया गया है। इसे लेकर शासन की ओर से डीएम और नगर पंचायत सादाबाद को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब हो कि जिलाधिकारी द्वारा दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए नगर निकाय सादाबाद का चयन कर संस्तुति शासन को भेजी गई थी। लिहाजा, डीएम की संस्तुति पर शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर का खाका तैयार कराकर तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। चूंकि, सादाबाद नगर पंचायत क्षेत्र की जनसंख्या करीब 20 से 50 हजार के बीच है, ऐसे में करीब चार करोड़ रूपये के विशेष पैकेज से सादाबाद नगर पंचायत क्षेत्र का विकास हो सकेगा।
नाली खरंजों से लेकर सड़क, नाले सहित अन्य कार्य भी किए जा सकेंगे। उक्त योजना के अंतर्गत वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 10 हजार तक की जनसंख्या, 10 से 20 हजार की जनसंख्या वाली नगर पंचायत को तीन करोड़, 20 हजार से 50 हजार तक की जनसंख्या वाली नगर पंचायत को चार करोड़ रूपये की धनराशि दो किश्तों में उपलब्ध कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें