आठ स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज रवाना हो रहे श्रद्धालु, राम नगरी की सुरक्षा पुख्ता

Image result for प्रयागराज रवाना हो रहे श्रद्धालु

अयोध्या । प्रयागराज कुम्भ में मौनी अमावस्या स्नान के मद्देनजर श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने आठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। अयोध्या से प्रयागराज जाने वाले लोगों की भारी संख्या रेलवे स्टेशन पर बनी हुई है। अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन के अधीक्षक महेंद्र मिश्र ने हिन्दुस्थान समाचार से बताया कि प्रयागराज के श्रद्धालुओं के लिए शनिवार से ही निर्धारित ट्रेनों के अतिरिक्त चार स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। रविवार सुबह अयोध्या रेलवे स्टेशन से सुबह 8.30 एवं 12.30 बजे एवं फैजाबाद जंक्शन से पूर्वाह्न 11.30 व रात्रिकाल 9.15 बजे से ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पांच फरवरी तक प्रयागराज कुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए आठ ट्रेनों का संचालन किया गया है।

वहीं रामनगरी में भी मौनी अमावस्या पर्व को लेकर रविवार सुबह से ही भीड़ बढ़ने लगी है। शांति व सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ. अनिल पाठक ने अयोध्या में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। रविवार से श्रद्धालुओं की भीड़ रहने तक अयोध्या में मजिस्ट्रेट सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। पुलिस अधीक्षक नगर अनिल सिंह सिसौदिया ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। अर्द्धसैनिक बल भी सुरक्षा व्यवस्था में भूमिका निभाएंगे। भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए यातायात डायवर्जन भी सुनिश्चित किया जाएगा। जिसे भीड़ को देखते हुए लागू किया जाएगा। अयोध्या में भारी वाहनों बसों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें