ज्येष्ठ दशहरा में राम गंगा में लगाई श्रद्धालुओं ने आस्था की डुपकी

भास्कर समाचार सेवा
सैफनी/रामपुर। गुरुवार को ज्येष्ठ दशहरा में गंगा स्नान के लिए जनसैलाब ने गंगा तट की ओर प्रस्थान किया। गंगा स्नान पर हजारों की तादात में श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर पहुँचकर अपनी आस्था के प्रति स्नान किया तट पर सुबह से ही जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोगो की भीड़ का यह आलम देख कर सहज अनुमान हो सकता था कि लोगों मे गंगा के प्रति कितनी आस्था है। अनगिनत श्रद्धालु तो वाहन न मिलने की अवस्था में पैदल पैदल ही गंगा स्थल की ओर रवाना हो गए। ज्येष्ठ दशहरा के स्नान के लिए लोगों के लिए वेटरी रिक्शा डग्गा मार टेम्पो घोड़े ताँगे खूब चले। इन लोगो ने खूब चांदी काटी गंगा स्नान करने के लिए कस्वे सहित क्षेत्र से भी लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी जैसे पीपली चक, अकबरपुर, सेरिया, सागरपुर, विचपुरी, ताजपुर, धर्मपुर, धनोरा रोड़ा झोड़ा, छितौनी, चन्द्रपुर कला, मलपुर जह्नु, बिसौली तालाब, मधुपुरी, मझरा, नगला आदि गांवों से श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर आकर आस्था की डुपकी लगाई और पुण्य कमाया। मेला परिसर में मीना बाजार में दुकाने लगी जिसमे जमकर खरीदारी की लड़कियों ने अपने हिसाब से जरूरत का सामान खरीदा बच्चों ने अपने खेल खिलोने खरीदे लोगों ने गंगा में प्रसाद और फूल चढ़ाए बच्चों का मुंडन भी कराया साथ ही बच्चों ने मेले का खूब आनंद लिया और जलेबी पकोड़ी लड्डू का खूब आनंद से खाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें