
भास्कर समाचार सेवा
छाता। शेरगढ़ के पास से होकर गुजर रही यमुना जी में आज गंगा दशहरा के मौके पर काफी संख्या में लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई क्योकि हर साल ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा की पूजा-अर्चना की जाती है इस तिथि को गंगा दशहरा को गंगावतरण भी कहा जाता है ऐसी मान्यता है ।

कि इस दिन गंगा स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं इसी दिन मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था भागीरथ अपने पूर्वजों की आत्मा का उद्धार करने के लिए गंगा को पृथ्वी पर लेकर आए थे इसी कारण गंगा को भागीरथी भी कहा जाता है हिंदू धर्म में गंगा को मां का दर्जा दिया गया हैइसी के उपलक्ष में शेरगढ़ में जगह-जगह भंडारे का आयोजन भी किया गया और गंगा दशहरा के मौके पर यमुना जी में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया तोताराम श्रद्धालुओं ने बताया कि दशहरा के मौके पर गंगा यमुना में डुबकी लगाने से पापों से मुक्ति मिल जाती है और हिंदू धर्म में अपनी श्रद्धा के अनुसार आस्था की डुबकी लगाकर मनौती मांगते हैं।