फतेहपुर : चार फर्जी नर्सिंग होम हुए सीज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जिले में संचालित हो रहे फर्जी नर्सिंग होमों की दैनिक भास्कर अखबार में प्रकाशित खबर को संज्ञानरत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पुलिस की संयुक्त टीम के साथ शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान फर्जी तरीक़े से बगैर रजिस्ट्रेशन व मानक विहीन तरीके से संचालित हो रहे शहर के चार नर्सिंग होमों जिनमें शहर स्थित बिन्दकी बस स्टॉप में संचालित काब्या नर्सिंग होम, राधा नगर मुहल्ले में स्थित के०के० नर्सिंग होम, शांति नगर में लोधी नर्सिंग होम समेत शांति नगर मुहल्ले के रमवा रोड में खुले एक बेनामी नर्सिंग होम को सीज कर दिया।

छीछालेदर के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग

अचानक सड़कों पर उतरी स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी से शहर समेत आसपास के इलाकाई ग्रामीणों में संचालित अवैध नर्सिंग होम संचालको समेत फर्जी डिस्पेंसरी संचालकों मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कम्प मचा रहा। टीम की छापेमारी की भनक लगते ही शहर के अधिकांश नर्सिंग होम व मेडिकल स्टोर संचालक कार्यवाही के भय से अपनी दुकानों व नर्सिंग होम समेत डिस्पेंसरियों में ताला डाल मौके से फरार हो गये। छापेमारी टीम डिप्टी सीएमओ इश्तियाक अहमद व पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इस बावत जब सीएमओ से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका सरकारी नम्बर हमेशा की तरह स्विच ऑफ होने के कारण उनसे बात नहीं हो पाई। जबकि डिप्टी सीएमओ इस्तियाक अहमद ने छापेमारी अभियान को निरन्तर तब तक चलाए जाने का दम्भ भरा जब तक जिले में संचालित हो रहे अवैध नर्सिंग होमों में पूर्णतया ताला नहीं लग जाता।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें