
Nia Sharma Dance. जब मन मस्ती करने का हो तो कुछ अलग अपने आप हो जाता है. ऐसा ही कुछ टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने किया है. निया बीती रात साथी कलाकार तरुण राज के साथ एक पुल के नीचे नाचती दिखाई दीं. धनुष की फिल्म Thiru के एक गाने की म्यूजिक बीट्स पर निया नाचती नजर आ रही हैं. उन्होंने इस फोटो के साथ खुद को Night Owl बताया है. निया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है.
फिल्म ‘थिरू’ के गाने Megham Karukatha पर निया और तरुण का मस्ती भरा डांस सभी को खासा पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर जैसे ही निया ने ये वीडियो शेयर किया, यह तेजी से वायरल होने लगा. निया के फैंस उनके इस मस्ती भरे अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं और हार्ट इमोजी के साथ अपना प्यार जता रहे हैं. कुछ फैंस इसे ‘सुपर’ बता रहे हैं तो एक यूजर ने लिखा है कि लाइफ में बस इतना ही कॉन्फिडेंस चाहिए कि सड़कों पर डांस कर सकें. इस वीडियो के साथ निया ने कैप्शन दिया ‘Night Owls be like…’ इस पर तरुण राज ने लिखा, ‘That was Funn’.
View this post on Instagram
‘झलक दिखला जा’ में ले रही हैं हिस्सा
बता दें कि निया शर्मा इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में हिस्सा ले रही हैं. इस शो में उनके कोरियोग्राफर तरुण राज ही हैं. यही कारण है कि तरुण से निया की कॉफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई है. बताया जा रहा है कि शो की रिहर्सल के बाद मस्ती में यह वीडियो बनाया गया था. ‘झलक दिखला जा’ में पहला एलिमिनेशन हो चुका है. अली असगर और उनकी कोरियोग्राफर लिसा शो से बाहर हो गए हैं.
निया शर्मा शो को लेकर काफी मेहनत कर रही हैं और अक्सर अपनी डांस रिहर्सल और शो से जुड़ी फोटोज शेयर करती रहती हैं.