महेन्द्र सिंह धोनी 437 दिनों के बाद शनिवार को क्रिकेट के मैदान पर वापस लौटे, फैंस को उम्मीद थी कि लंबे अरसे के बाद माही मैदान पर उतरेंगे, तो बल्ले से धमाकेदार पारी देखने को मिलेगी, हालांकि ऐसा नहीं हो सका, कप्तान दोनी बल्लेबाजी के लिये आये, लेकिन मैच के आखिरी लम्हों में, तब तक चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिये सिर्फ 10 रनों की जरुरत थी, आखिर माही ने रविन्द्र जडेजा औक सैम कुर्रन को बल्लेबाजी में क्यों प्रमोट किया, कप्तान का कहना है कि इसके पीछे मनोवैज्ञानिक वजह थी, वो चाहते थे कि ये दोनों वहां जाकर एक दो छक्के लगाकर मुंबई की टीम पर दबाव बनाये।
देर से बल्लेबाजी के लिये आये
शनिवार को मुंबई इंडियंस के किलाफ मुकाबले में जिस समय अंबाती रायडू आउट हुए तो सीएसके को जीत के लिये 24 गेंदों में 42 रनों की जरुरत थी, ऐसे में मैच के उस मोड़ पर फैंस को लगा कि रायडू के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिये खुद कप्तान धोनी आएंगे या फिर केदार जाधव को भेंजेग, लेकिन माही के दिमाग में कुछ और ही प्लान चल रहा था।
जडेजा और कुर्रन को भेजा
कप्तान धोनी ने पहले जडेजा फिर सैम कुर्रन को बल्लेबाजी के लिये भेज हर किसी को हैरान कर दिया, इसके पीछे एक वजह ये भी थी कि माही राइट और लेफ्ट का कॉम्बिनेशन बरकरार रखना चाहते थे, जडेजा 18वें ओवर में आउट हुए, इसके बाद भी धोनी बल्लेबाजी के लिये नहीं आये, फिर सैम कुर्रन ने 2 चौके और छक्के लगाकर सीएसके को जीत के करीब ला दिया, 19वें ओवर में धोनी बल्लेबाजी के लिये आये, वो बिना खाता खोले दूसरे छोर पर खड़े रहे।
क्या कहा कप्तान ने
मैच के बाद कप्तान धोनी ने कहा कि मैं चाहता था कि जडेजा और कुर्रन बल्लेबाजी क्रम में ऊपर जाकर खुद को एक्सप्रेस करें, दो स्पिनर का ओवर बचा हुआ था, हम उन पर मनोवैज्ञानिक बढत चाहते थे, हमारी बल्लेबाजी काफी लंबी है, हम चाहते थे कि ये दोनों वहां जाकर कुछ लंबे हिट्स खेल कर दबाव कम करें, इसके बाद के बल्लेबाजों के लिये फिर लक्ष्य तक पहुंचना आसान हो जाता।