धोनी का जश्न-ए-आजादी, देखे इस VIDEO में…

नई दिल्ली. इंडियन  क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कर विकेट कीपर  महेंद्र सिंह धोनी को आपने तिरंगे के मान-सम्मान में विरोधी टीमों के खिलाफ मिली कामयाबी की ख़ुशी  मनाते आपने खूब देखा होगा. लेकिन,खेल के मैदान से दूर रहते हुए भी महेंद्र सिंह धोनी का देश के प्रति प्रेम कभी कम  नहीं हुआ है. इस बार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके  पर धोनी बेशक भारतीय टीम की जर्सी में न हों लेकिन इसका जश्न मनाने के लिए उन्होंने  तैयारी पूरी है. और, ये सबकुछ उनके नए वीडियो को देखकर पता चलता है.

देखे आप इस वीडियो में 

https://twitter.com/saketprashant/status/1026423687845531648

तिरंगे को सलाम के लिए इमेज परिणाम

कैप्टन कूल’ की जुगलबंदी

इस वीडियो में धोनी एक प्यारी छोटी बच्ची को सारे जहां से अच्छा गीत गाना सीखा रहे हैं. सफेद लिबास पहने बच्ची जब गीत गाते हुए बुलेबुले को चुलबुले बोलती है तो धोनी उससे पहले ध्यान से सुनने को कहते हैं और बुलबुले कहना सीखाते हैं. फिर, धोनी और वो बच्ची मिलकर गीत की दो लाइनें गाते हैं.

धोनी का एड शूटदरअसल, ये एक मोबाइल कंपनी का विज्ञापन हैं, जिसे धोनी प्रमोट करते हैं.  मोबाइल एड के लिए शूट की गई छोटी बच्ची के साथ धोनी की ये जुगलबंदी इस बार जश्न ए आजादी के मौके पर धमाल मचाती दिखेगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें