मण्डलायुक्त को पिलाना सीएचसी में मिली गंदगी,डॉक्टरों को लगाई कड़ी फटकार

एक सप्ताह में सुधार के लिए दिए सख्त निर्देश

मेहंदी हसन

बागपत। मेरठ मण्डल आयुक्त सुरेन्द्र सिंह को जनपदीय भ्रमण के दौरान पिलाना सीएससी के निरीक्षण के दौरान मिली गंदगी। कमरों की दीवारों पर मकड़ी के जाले व बिना साफ सफाई के अस्पताल परिसर देख नाराज हुए मण्डल आयुक्त।सीएससी की दीवारों पर लगे मैल व दरवाज़े तक टूटे हुए मिले।इतना ही नहीं कई कमरों में ताले लटके देख मण्डल आयुक्त ने सीएचसी के डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई।निरीक्षण के दौरान अस्पताल की दुर्दशा देख मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने डाक्टरों को काफी कुछ कहा। इसी दौरान आगे बढते हुए सीएचसी की खिड़कियों में न तो जाली लगी मिली और ना ही लगे मिले पर्दे। इस पर मण्डलायुक्त सुरेन्द्र सिंंह के साथ ही डीएम राजकमल यादव ने भी डॉक्टरों व कर्मचारियों को फ़टकार लगाते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर सीएचसी की दुर्दशा में सुधार नहीं किया गया तो सम्बंधित अधिकारी के ख़िलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें