
सत्ता के अंहकार में जी रहे योगी के मंत्री के बिगड़े बोल जारी है। योगी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने अलीगढ़ में विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देशद्रोहियों को कुत्ते की मौत मारा जाएगा। जो भी हमारे नेतृत्व को जिंदा दफनाने की बात करेगा हम उसको घर सहित जिंदा दफना देंगे। पुलिस फोर्स को आदेश है कि ऐसे लोगों का तत्काल मुठभेड़ में मार दिया जाए। इन लोगों ने बहुत गुंडागर्दी कर ली है।”
उन्होंने आगे कहा, “बंधुओं समय आ गया है कि देश में जो हिंदुत्व की रूपरेखा में रहेगा वही इस देश में बचेगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह हिंदुस्तान में रह नहीं पाएगा, हम उसको रहने नहीं देंगे। हमने तय किया है कि गोली का जवाब गोला से देंगे।’’ उन्होंने आगे बताया कि मुझे आतंकवादियों ने धमकी दी थी। मैंने उनसे कहा कि हिंदुस्तान में आओ और आमने-सामने की लड़ाई लड़ो।’’
इससे पहले भी रघुराज सिंह विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था, “मोदी, योगी के खिलाफ नारे लगाने वालों को जिंदा दफना दूंगा। देश में मोदी और प्रदेश में योगी बैठा है। सोच लो, बचोगे नहीं। पोटा में जाओगे, जमानत नहीं होगी। भविष्य के साथ खिलवाड़ मत करो।”
इससे पहले भी दिलीप घोष ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर विवादित बयान देते हुए कहा था, “नागरिकता कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शनों के दौरान जिस तरह उत्तर प्रदेश में उपद्रवियों को गोली मारी गई, उसी तरह वह बंगाल में भी अराजक तत्वों को कुत्तों की तरह गोली मारेंगे।”
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा था, “अगर हम सत्ता में आए तो देश विरोध लोग जो सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, उनको लाठियों से मारेंगे, गोली मारेंगे और जेल भेजेंगे।”