जिलाधिकारी ने किया निराला प्रेक्षागृह का निरीक्षण, अधिकारियो को दिए निर्देश

आज जिलाधिकारी रवींद्र कुमार  ने निराला प्रेक्षागृह का निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निराला प्रेक्षागृह में साफ सफाई के चलते उपस्थित सुपरवाइजर से पूछने पर उसके द्वारा 15 डंपर कूड़ा निकाला जाना बताया गया जबकि इसके अतिरिक्त भी काफी कूड़ा पड़ा हुआ था। निराला प्रेक्षागृह में काफी कूड़ा पड़ा हुआ होने के कारण जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित को सफाई कराने हेतु निर्देशित किया। निराला प्रेक्षागृह में सफाई कर्मी तैनात न होने पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका से दो सफाई कर्मी निराला प्रेक्षाग्रह के अंदर व बाहर की नियमित सफाई हेतु तैनात करने हेतु निर्देशित किया। निराला प्रेक्षागृह में परिसर के अंदर कॉर्नर पर काफी खाली स्थान होने पर जिलाधिकारी ने उपस्थित ज़िला उद्यान अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को आपस में समन्वय स्थापित करके कोने पर घास व फूल वाले पौधे लगाने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान निराला प्रेक्षागृह का वी०आई०पी० प्रवेश द्वार टूटा हुआ मिला,जिसको तत्कालन वी०आई०पी० प्रवेश हेतु प्रवेश द्वार की मरम्मत कराने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी को शोकपिट के पत्थर व्यवस्थित ढंग से न रखे हुए पाए जाने पर उन्हें तत्काल व्यवस्थित करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। निराला प्रेक्षागृह के अंदर काफी मात्रा में गंदगी पड़ी हुई थी, जिसकी सफाई की जा रही थी। जिलाधिकारी द्वारा जानकारी करने पर एक दिन पूर्व कर्मचारियों का होली मिलन का कार्यक्रम होना बताया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा जिस विभाग अथवा संस्था को निराला प्रेक्षागृह आवंटित किया जाए उनका कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात उसी विभाग अथवा संस्था से सफाई कार्य करवाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर उक्त विभाग अथवा संस्था सफाई कार्य करने में सक्षम न हो तो सफाई हेतु अतिरिक्त शुल्क लिया जाए जिसको शासकीय कोष में ही जमा किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा निराला प्रेक्षागृह के आवंटन के संबंध में जानकारी करने पर उन्हें निर्धारित शुल्क पर आवंटन किया जाना बताया गया।

जिलाधिकारी ने कहा निराला प्रेक्षागृह के सौंदर्यीकरण हेतु लगभग 1.00 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिसके सापेक्ष किया गया कार्य संतोषजनक नहीं प्रतीत होता है। उन्होंने कहा यह स्थिति अत्यंत ही आपत्तिजनक है। निराला प्रेक्षागृह के सौंदर्यीकरण हेतु बनाए गए डी०पी०आर० व डी०पी०आर० के सापेक्ष कराए गए कार्यों, भुगतान व उसकी गुणवत्ता आदि की जांच हेतु नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में अलग से कमेटी गठित की जाए। जो एक सप्ताह में उपरोक्त अनुसार जांच करके अपनी आख्या प्रस्तुत करें।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार प्रजापति नगर, मजिस्ट्रेट श्री चंदन पटेल,ज़िला उद्यान अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उन्नाव व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।