मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

  • वर्षा से क्षतिग्रस्त फसलों व
    यातायात व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में ली समीक्षा बैठक

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में वर्षा से क्षतिग्रस्त फसलों के संबंध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वे को शीघ्र पूर्ण कर लें और उसका आंकलन कर आवश्यक कार्यवाही से अवगत करायें, जिससे शासन को रिपोर्ट प्रेषित की जा सके। सभी फसलों का सर्वे करें और गॉव गॉव जाकर निरीक्षण कर स्वंय किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण करायें। इसी क्रम में मण्डलायुक्त ने मथुरा जनपद की यातायात व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रेम मन्दिर, बाँके बिहारी जी सहित अन्य मंदिरों में सुव्यवस्थित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर ज्यादातर यातायात को दुरुस्त करने की आवश्यकता है। चन्द्रोदय मन्दिर के संबंध में सुझाव मांगे और आवश्यकता अनुसार संशोधित कर लें, जिससे आगामी समय मे यातायात एवं अन्य अवव्यस्थाएँ न हो। टाउनशिप से कलेक्ट्रेट तक आने वाले रोड़ को साफ करें और उस पर पानी का छिड़काव निरन्तर करते रहें, जिससे धूल न उड़े। बैठक में जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, उपाध्यक्ष एमवीडीए नगेंद्र प्रताप, नगर आयुक्त अनुनय झा, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट अजय जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण सनसवीर सिंह, सभी उप जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें