वृंदावन पहुंची मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी, अतिक्रमण और जाम की समस्या का किया निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा

निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को संबंधित समस्याओं के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

वृंदावन । नगर की पंचकोसीय परिक्रमा और यमुना के घाटों का निरीक्षण करने पहुंची मंडलायुक्त आगरा नगर निगम प्रशासन की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नजर नहीं आई। कमिश्नर ने घाटों और परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाने के साथ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए है। उन्होंने शहर की बिगड़ते ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाने का भरोसा भी दिलाया है। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी सोमवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था का जायजा लेने जनपद दौरे पर पहुंची। कलेक्ट्रेट सभागार में होने वाली समीक्षा बैठक से पहले कमिश्नर ने आला अफसरों के साथ वृंदावन के परिक्रमा मार्ग के साथ यमुना के घाटों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने पानीगांव मार्ग पर दारूक पार्किंग एरिया में निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग की कार्य गुणवत्ता भी परखी। परिक्रमा मार्ग में दोनों ओर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण और गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने नगरायुक्त शशांक चौधरी और अपर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह से उक्त मार्ग पर कार्य कर सफाईकर्मियों की स्थिति जानी और संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सड़क पर लगने वाली ठेलों के लिए कोई अलग स्थान मुहैया कराने के निर्देश भी दिए।

बाइट : ऋतु माहेश्वरी (मंडलायुक्त)

पीटीसी रिपोर्ट : शुभम शर्मा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें