डीएम व एसएसपी ने रात्रि में ताजिया निकलने वाले रूट की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

भास्कर समाचार सेवा

बुलंदशहर/सिकंदराबाद जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने मोहर्रम पर्व के मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में देर रात्रि 10 बजे भ्रमण किया इस दौरान ऊपरकोट का निरीक्षण करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों से ताजिया निकालने के बारे में जानकारी ली।

साथ ही की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली गई। बताया गया कि ताजिये शांतिपूर्ण ढंग से निकाले जा रहे हैं। साथ ही प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के लिए भी संतोष व्यक्त किया गया। भ्रमण के दौरान ऊपरकोट पर बन रहे पुल के पास ही दीवार खिसकने पर कराये जा रहे मरम्मत कार्य का भी जायजा लेते हुए सम्बंधित विभाग को शीघ्रता से कार्य पूर्ण कर आमजन की सुविधा के लिए पुल पर आवाजाही शुरू करने के निर्देश दिए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले