भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर। मरियम हायर सेकेंडरी स्कूल में अतहर चैरिटी आई हॉस्पिटल के सौजन्य से नेत्र रोग जांच शिविर लगाया गया। जिसमें नगर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अतहर नसीम व उनकी टीम ने छात्र छात्राओं के आंखें की जांच कर उनको दवाईयां दी। इस मौके पर डॉ अतहर नसीम ने कहा कि इस समय बरसात की वजह से आंखो की बीमारियां जैसे आंखो में लाली,आंखों में खारिश व सूजन आना मौसमी बीमारी है। हमे सावधानी बरतनी चाहिए तथा परेशानी होने पर नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिखा कर इलाज कराना चाहिए। स्कूल प्रबंधक मरियम साईम राजा ने कहा कि हमारे स्कूल में समय समय पर इस तरह के मेडिकल कैंप का आयोजन होता रहता है। जिससे जरूरतमंदों को फायदा पहुंचता है। बच्चे हमारे देश के भाविनागरिक है उनके स्वास्थ्य की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। इस मौके पर कारी मौहम्मद मेहरबान,रूपेश त्यागी,रियाज अहमद प्रधानाचार्या जकिया परवीन आदि ने सहयोग किया। अंत में प्रबंधक मरियम साईम ने डॉक्टर अतहर नसीम का आभार व्यक्त किया।।