
भास्कर न्यूज
बांदा। उद्योग बन्धु की बैठक जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। ओडीओपी योजना अंतर्गत शजर पत्थर के साथ-साथ द्वितीय उत्पाद के रूप में कठिया गेहूं से निर्मित दलिया को शामिल करने के लिए शासन को पत्राचार किया गया है। इसकी कार्यशाला शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे होगी।
बैठक में उद्योग बन्धुओं ने अवगत कराया कि औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में पडी गिट्टी तथा बालू हटाने का खनिज अधिकारी से गत बैठक में आग्रह किया गया था, किन्तु अभी तक नहीं हटाया गया है, इस पर जिलाधिकारी ने समस्त उद्योग बन्धुओं से कहा कि उन्हें आवश्यकता हो, तो आप इसको जरूरत के अनुरूप प्रयोग कर सकते हैं। यूपीएसआईडीए को निर्देशित किया कि जो औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में झाडि़यों की साफ-सफाई नहीं करायी गयी है अभियान चलाकर शीध्र कराना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय व्यापार बन्धु की बैठक में बाजार में लगे निष्प्रयोज्य बिजली के खम्भे अधिशाषी अभियंता विद्युत शीघ्र् हटवायें। बाजार में जो निष्प्रयोज्य टेलीफोन के खम्भे लगे हुए हैं, उन्हें अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका के द्वारा शीघ्र हटवाया जाए। बैठक में व्यापार बन्धुओं ने अवगत कराया कि जनपद में नाबालिग बच्चों के द्वारा ई-रिक्शा चलाया जा रहा है उसे रोका जाए। पुलिस उपाधीक्षक सिटी को निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर इस प्रकरण पर कार्यवाही की जाए तथा जहां-जहां मेले लगते हैं, भीड-भाड होने की ज्यादा सम्भावना होती है उन स्थलों पर आवश्यकतानुसार पुलिस फोर्स लगायी जाए जिससे सुरक्षा व्यवस्था कायम रहे।
संचारी रोग नियंत्रण गतिविधियों को गंभीरता से लें : डीएम
संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान की बैठक में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने निर्देशित किया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान अन्तर्गत जो प्रधान, सचिव ट्रेनिंग नहीं ले पाये हैं, उनकी ट्रेनिंग पुनः करायी जाए। अभियान को लांच करने के लिये जनपद, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाए। जनसामान्य में अधिकतम प्रभाव के लिए संचारी रोग नियंत्रण गतिविधियों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए। पहली अक्टूर को अभियान का प्रारम्भ किया जाए और तथा सभी सरकारी कार्यालयों में विभागाध्यक्षों, विद्यालयों में अध्यापकों, नगरीय निकायों में कार्यकारी अधिकारियों तथा ग्राम स्तर पर ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता एवं रोंगो से बचाव के लिये सभी आवश्यक उपाय अपनाने को जागरूक किया जाए। बैठक में सीएमओ अनिल श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएन प्रसाद, मलेरिया अधिकारी डॉ. पूजा सहित सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।