शातिर अपराधी दो सगे भाइयों को डीएम ने किया जिला बदर

जरवल/बहराइच। गुलामपुरवा तपेसिपाह निवासी सगे भाई शातिर अपराधियों को जिलाधिकारी ने जिला बदर कर दिया है। शनिवार को पुलिस टीम ने दोनों अपराधियों के घर के बाहर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर दी है। दोनों के ऊपर सात मुकदमें गंभीर धाराओं में दर्ज हैं।

जरवलरोड थाना अंतर्गत तपेसिपाह के गुलामपुरवा गांव निवासी कपिल पुत्र राम लगन और अमरेश उर्फ नन्हें सगे भाई हैं। घाघराघाट चौकी इंचार्ज दुर्गविजय सिंह ने बताया कि कपिल के विरुद्ध चार और अमरेश के विरुद्ध तीन मुकदमे दर्ज हैं। दोनों सगे भाई अपराधी हैं। चौकी इंचार्ज ने बताया कि इन्हें जिला बदर के लिए डीएम को पत्र लिखा गया था। जिलाधिकारी शंभु कुमार ने दोनों को जिला बदर कर दिया है। इस पर चौकी इंचार्ज ने पुलिस बल के साथ दोनों के घर के बाहर जिला बदर की नोटिस चस्पा की। साथ ही घर रहने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।