पुराने टायरों का तीन पिकअप कबाड़ नायब तहसीलदार ने पकड़ा

मिहींपुरवा/बहराइच l मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत रात्रि गस्त के दौरान नायब तहसीलदार विनीत कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ कतर्निया मिहींपुरवा मार्ग पर नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र चितलहवा से लाये जा रहे पुराने टायरों के कबाड़ से भरी तीन पिकअप को पकड़कर थाना मोतीपुर के सुपुर्द किया।

पंचायत चुनाव के मद्देनज़र नायब तहसीलदार अपने साथ लेखपाल विमलेश कुमार ,प्रमोद कुमार एवं लालबहादुर शुक्ल के साथ चुनाव तैयारियों का जायज़ा लेने क्षेत्र में निकले हुए थे की वापसी में कतर्निया मिहींपुरवा मार्ग पर उनकी नज़र टायरों से लदे वाहनों पर पड़ी जो ओवरलोड थी पूछने पर चितलहवा से लोड करने की बात को वाहन चालकों ने स्वीकार किया चूँकि यह भारतीय ग्राम नेपाल सीमा से सटा होने की वजह से शंका होने पर नायब तहसीलदार ने तीनो वाहनों को कब्ज़े में लेकर थाना मोतीपुर के सुपुर्द कर दिया थाना प्रभारी मोतीपुर मधुप नाथ मिश्रा ने तीनो वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कस्टम मिहींपुरवा के सुपुर्द कर दिया।

सूत्रों द्वारा सूचना मिली है कि बॉर्डर के चितलहवा गांव में पुराने नेपाली टायरों की तस्करी बड़े पैमाने पर की जाती है। चौकी प्रभारी मिहींपुरवा आलोक सिंह ने बताया की मिहींपुरवा में कस्टम कार्यालय बंद होने की वजह से तीनों वाहनों को कार्यवाही हेतु रुपईडीहा कस्टम भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें