क्या आप जानते हैं रहस्‍यमयी पुल की अनोखी कहानी, जहां जाते ही सुसाइड कर लेते कुत्‍ते, अब तक 600 से ज्‍यादा ने गंवाई जान

[ स्कॉटलैंड में ओवरटॉन ब्रिज ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

धरती एक से एक रहस्‍यमयी जगहों से भरी हुई है. कुछ जगह तो ऐसी हैं, जहां हर कोई जा नहीं सकता. लेकिन आज हम आपको दुनिया के एक रहस्‍यमयी ब्रिज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाते ही कुत्‍ते सुसाइड कर लेते हैं. अब तक 600 से ज्‍यादा कुत्‍तों ने इस ब्रिज से कूदकर जान दे दी. आज तक इसका रहस्‍य कोई नहीं तलाश पाया. आइए जानते हैं, इस जगह के बारे में…

यह ब्रिज स्‍कॉटलैंड के डंबार्टन में है. इसका नाम ओवरटॉन ब्रिज है. 1859 में इसका निर्माण कराया गया था. लेकिन 1950 से 1960 के दशक में पहली बार नोटिस किया गया कि कुत्‍ते यहां आकर सुसाइड कर लेते हैं. यह ब्रिज कुत्तों के लिए आत्मघाती पुल है. अभी तक 600 से ज्यादा ऐसे मामले हैं जिनमें कुत्तों ने इस पुल से 50 फीट नीचे कूदकर जान दे दी. यह एक अनसुलझा रहस्य है कि कुत्ते इस पुल से क्यों कूदते हैं. कहा जाता है कि अक्‍तूबर 1994 में एक शख्‍स ने अपने शिशु को इस पुल से नीचे फेंक कर मार दिया था, क्योंकि उसका मानना था कि उसका बेटा शैतान का अवतार था. फिर उस शख्‍स ने कई बार आत्महत्या करने का प्रयास किया. पहले पुल से कूदकर, बाद में कलाई को काटकर. स्‍थानीय लोगों के मुताबिक, कुत्ते उस बच्चे का भूत देखते हैं, और डरकर कूद जाते हैं.

जिंदा और मृत लोगों की दुनिया मिलती यहां –

कहा जाता है कि ब्रिज से एक बार गिरने के बाद भी अगर कुत्ता किसी तरह बच जाता तो वह दोबारा ब्रिज से कूदकर जान दे देता है. लगातार कुत्तों के आत्महत्या करने के बाद ब्रिज पर चेतावनी भरा बोर्ड लगाया गया है. हैरानी की बात यह है कि जितने भी कुत्तों ने आत्महत्या की है वे सभी रहस्यमय थीं. सभी मौतें ओवरटॉन ब्रिज के एक ही तरफ ही हुईं. एक और थ्योरी के अनुसार ओवरटॉन ब्रिज ऐसी जगह है जहां जिंदा और मृत लोगों की दुनिया मिलती है और कई बार कुछ शक्तियां क्रॉस भी हो जाती हैं. माना जाता है कि कुत्ते न दिखने वाली चीजों को बहुत अच्छे से महसूस कर लेते हैं.

एक्‍सपर्ट का अलग ही दावा –

एक्‍सपर्ट इन दावों को खार‍िज कर देते हैं. उनके मुताबिक, पुल पर एक मजबूत गंध है जो नर मिंक (जानवर) के मूत्र और पाइन मार्टन्स (जानवर) की गंध से मिलकर बनती है. यह कुत्तों को शिकार करने के लिए उत्तेजित करती है. इतना उत्‍तेज‍ित करती है कि कुत्ते पागल हो जाते हैं और पुल से कूद जाते हैं. हालांकि, एक स्थानीय शिकारी का कहना है कि क्षेत्र में कोई भी मिंक नहीं हैं. इससे यह रहस्‍य और भी गहरा गया है. इससे भी ज्यादा अजीब है कि कुत्ते पुल के केवल एक तरफ से कूदते हैं, दूसरी तरफ से कभी नहीं. सभी कुत्ते धूप के समय कूदते हैं. अगर बदली छाई हुई हो तो ऐसी घटना नहीं होती, आख‍िर क्‍यों. यह दुनिया के सबसे डरावने रहस्यों में से एक है.

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें