नायर अस्पताल में डॉक्टर पायल आत्महत्या मामले में मंगलवार को पुलिस ने आरोपित महिला डॉक्टर भक्ति मेहर को गिरफ्तार किया था। लेकिन अब इस केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. डॉक्टर पायल आत्महत्या मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी डॉक्टरों के नाम भक्ति मेहरा, हेमा आहूजा और अंकिता खंडेलवाल हैं। बीते मंगलवार को नायर अस्पताल के सामने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न संगठनों सहित पीड़िता के परिजनों ने आंदोलन भी किया था.
बताते चले इस मामले में आरोपी दो अन्य डॉक्टर हेमा आहूजा और अंकिता खंडेलवाल फरार चल रहे थे। पुलिस इनकी खोज में जुटी थी और बुधवार को आखिरकार उन्हें भी दबोच लिया गया है। पायल ने 22 मई को सरकार की ओर से संचालित बीवाईएल नायर अस्पताल के हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगा ली थी। वह दूसरे वर्ष की पीजी छात्रा थीं।
आरोपियों की फाइल फोटो
#UPDATE Medical student Payal Tadvi suicide case: Third accused doctor Ankita Khandelwal has also been arrested by Police. Details awaited. https://t.co/ql7qxkanWu
— ANI (@ANI) May 29, 2019
Medical student Payal Tadvi suicide case: Two of the three accused doctors, Bhakti Mehre and Hema Ahuja, have been arrested. Hema Ahuja was arrested last night (in pics) while Bhakti Mehre was arrested from sessions court yesterday evening. #Mumbai pic.twitter.com/WSmL02xRTW
— ANI (@ANI) May 29, 2019
मां ने बताया, प्रताड़ना के बारे में अकसर बताती थी पायल
जातीय टिप्पणी से आहत थीं डॉक्टर पायल
डॉक्टर पायल का एडमिशन आरक्षित कोटे से हुआ था. इसी बात का जिक्र कर पायल के सीनियर उन्हें प्रताड़ित करते थे. छात्रा के परिवार वालों ने इस बात की शिकायत हॉस्टल वार्डन से भी की थी. वॉर्डन ने तीनों को बुलाकर समझाया भी था कि इस तरह की मानसिक प्रताड़ना से बाज आएं लेकिन सीनियर माने नहीं.
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
आयोग ने कहा, ‘यह बेहद चिंता का विषय है। हमने मामले की जांच का अनुरोध किया है और अभी तक हुई कार्रवाई के बारे में भी बताने को कहा है।’ इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र महिला आयोग ने भी मेडिकल कॉलेज के डीन को पत्र लिखकर एंटी रैगिंग पर रिपोर्ट मांगी थी।