जनसंचारी रोगों की रोकथाम के लिए हुए दवा का छिड़काव

भास्कर समाचार सेवा

महेवा/इटावा। ब्लॉक क्षेत्र महेवा क़े अन्तर्गत ग्राम पंचायत मड़ौली में जनसंचारी रोगों की रोकथाम एव कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये नालियों में गलियों में तथा अन्य गंदगी युक्त जगहों पर प्रधान शालिनी चौहान व सचिव शैलेन्द्र कुमार की देखरेख में दवा का छिड़काव कराया गया।
प्रधान प्रतिनिधि निर्मल सिंह चौहान ने इस बारे में बताया कि सफाई अभियान के तहत प्राइवेट सफाई कर्मियों को लगाकर एक तरफ से पहले सभी गलियों व नालियों की सफाई कराई गई तथा जहाँ जहाँ जलभराव की स्थिति होती थी वहाँ से जलनिकास की व्यवस्था कराई गई । श्री चौहान ने आम लोगों से भी आवाहन किया है कि कहीं भी गंदा पानी एकत्रित न होने दे नहीँ गंदगी को जमा होने दे इस मौसम में सभी ग्राम वासियों को सचेत रहने का आवाहन किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें