ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन बेच रहा हिंदू देवताओं की फोटो लगे जूते और टॉयलेट सीट कवर , लोगो का फूटा गुस्सा

टॉयलेट सीट पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर के बाद अमेजन का विरोध (फोटो-  Twitter)

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन ने हिंदुत्व का बड़ा अपमान किया है. जिसके चलते सोशल मीडिया पर हजारों लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. बता दे ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन हिंदू देवी-देवताओं के फोटो लगे जूते और टॉयलेट सीट कवर बेच रहा है। इसे लेकर लोगों ने उसकी जमकर आलोचना की है। साथ ही सोशल मीडिया पर #बायकॉटअमेजन का ट्रेंड चला रखा है। अमेजन पर भगवान शिव और गणेश की तस्वीरों वाले डोरमेट भी बिक रहे हैं। देखते ही देखते अमेजन के खिलाफ 24,000 से ज्यादा ट्वीट किए गए. कुछ ट्वीट में तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी टैग किया गया.

इस मामले में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन  के प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा कि कंपनी के सभी विक्रेताओं को कंपनी के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए. जो ऐसा नहीं करते हैं उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. उन विक्रेताओं को कंपनी  के प्लेटफार्म से हटाया भी जा सकता है. प्रवक्ता ने बताया कि जिन उत्पादों को लेकर सवाल उठाया जा रहा है उन्हें हमारे स्टोर से हटाया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर लोगो का फूटा गुस्सा 

इनकी तस्वीरें सामने आने के बाद लोग अपने फोन से अमेजन ऐप हटा रहे हैं. इसी के साथ अमेजन को बायकॉट करने की मुहिम तेजी से आगे बढ़ रही है. लोग एक दूसरे से अपील कर रहे हैं कि अमेजन का सार्वजनिक बहिष्कार किया जाना चाहिए। इससे पहले अमेजन पर तिरंगे वाला डोरमेट बिक रहा था, जिसके बाद लोगों ने कंपनी को चेतावनी दी थी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें