280 बच्चों के लिए मात्र 2 कमरों की व्यवस्था से पढ़ाई होगी प्रभावित

प्राथमिक विद्यालय प्रथम मोतीपुर में 280 बच्चों के सापेक्ष मात्र दो कमरे

मिहींपुरवा/बहराइच l कोविड-19 महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन के बाद लगभग 11 महीने बाद प्राथमिक विद्यालय खुलते ही विद्यालय की पठन-पाठन व व्यवस्थाओं की पोल खुलने लगी है, विकासखंड मिहीपुरवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोतीपुर प्रथम प्राथमिक विद्यालय मे 280 बच्चों का पंजीकरण है, लेकिन उनके पढ़ाई के लिए मात्र दो ही कमरे उपलब्ध है, सन 2018 में सरकारी विद्यालय के जर्जर भवन को ढहा दिया गया था, लेकिन निर्माण ना कराए जाने से बच्चों के पठन-पाठन में समस्या आ रही है,

विद्यालय के शिक्षक स्वयं दो कमरों में 280 बच्चों को संभाल नहीं पा रहे हैं,वहीं सोमवार को जब लगभग 11 महीने के बाद विद्यालय खुला तो गांव निवासी बीडीसी व भाजपा नेता राजेश गुप्ता ने विद्यालय पहुंचकर स्थिति देखी,राजेश गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में कई बार शिक्षा विभाग को अवगत कराया गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया, यदि ध्यान दिया होता तो सन 2018 में जर्जर भवन तोड़ने के बाद अब तक नया भवन निर्माण हो चुका होता,लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते विद्यालय का निर्माण नहीं हो सका है जिससे बच्चों को कठिनाई हो रही है ! भाजपा नेता ने तत्काल विद्यालय निर्माण कराए जाने की मांग की है l

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें