पूर्वांचल में बिछ गयी चुनावी बिसात, जानिए मोदी मैजिक vs प्रियंका ग्लैमर में कौन है बेस्ट 

वाराणसी, । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा के प्रस्तावित वाराणसी दौरे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में चुनावी रंग गाढ़ा होने लगा हैं। वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में गांव-गांव, शहर-शहर चुनावी चकल्लस ने जोर पकड़ दिया हैं। हर जगह प्रियंका वाड्रा की जलमार्ग से वाराणसी दौरे पर लोगों की निगाहें टिक गई हैं। घर से लेकर लेकर सार्वजनिक जगहों, सरकारी कार्यालयों, अर्ध सरकारी उपक्रमों में लोग प्रियंका के ग्लैमर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व के बारे में अपने-अपने अंदाज में बतकही में जुटे हैं। लोगों का मानना हैं कि अबकी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मैजिक और प्रियंका वाड्रा के ग्लैमरस छवि के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है।

लम्बे अरसे बाद प्रियंका के चलते जनाधार विहीन कांग्रेस भी रंगत में नजर आने लगी है। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का नजरिया है कि प्रियंका गांधी के जरिये ही पार्टी भाजपा के विजय रथ को पूर्वांचल में घेर सकती हैं। होलिका के दिन काशी आ रही प्रियंका भी पूरे दमखम के साथ लोगों के बीच अपनी बात रखने के पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तर्ज पर बाबा विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाने के बाद संत रविदास के जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर जा कर मंदिर में मत्था टेक सकती हैं।

लगभग महीने भर पहले से ही पूर्वी उप्र की प्रभारी बनाये जाने के बाद प्रियंका गांधी पूर्वाचल के कांग्रेसियों के साथ जिस तरह लम्बी बैठकें कर वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल की फीडबैक ले रही हैं ।उससे सपा बसपा गठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ जहां भगवा खेमा भी सतर्क होकर दौरे पर नजर गढ़ाये हुए हैं। वहीं पूर्वांचल की राजनीति के जानकार भी लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ पहली बार सक्रिय राजनीति में आई प्रियंका के दौरे पर बेबाकी से चुनावी समीक्षा कर रहे हैं। राजनीति में अच्छी पकड़ रखने वाले एक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य और प्रधानाचार्य परिषद के महांमत्री डा. महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रियंका वाड्रा के ग्लैमर से कांग्रेस में संजीवनी तो आई हैं। लेकिन इस ग्लैमर का धरातल से कोई सम्बन्ध ही नही हैं। पार्टी को वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में अपनी जमीन तलाशनी हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच वर्षो में वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में चारो तरफ विकास कार्य धरातल पर दिख रहा है।

साथ ही उनके मजबूत नेतृत्व को काशी ही नहीं पूरे देश दुनिया ने देखा हैं। आज लोगों की सोच बदलकर विकास परक हो गई हैं। समाजवादी छात्रसभा के संस्थापक सदस्य और वरिष्ठ समाजवादी नेता डा. उमाशंकर यादव ने कहा कि प्रियंका गांधी नई उर्जा के साथ राजनीति में उतरी हैं। इससे न केवल कांग्रेस वरन पूरे काशी के राजनीति में हलचल हैं।

प्रियंका के दौरे से भाजपा के नेता भयभीत हैं। प्रियंका के दौरे से सपा-बसपा गठबंधन उत्साहित हैं। कारण पूर्वांचल में जब लड़ाई में त्रिकोण आयेगा तो अन्त में गठबंधन को ही फायदा मिलेगा। दिल्ली में सत्ता की कुंजी देने वाले वाराणसी व आसपास की लोकसभा सीटों पर भगवा खेमे को घेरने की मजबूत घेराबंदी भी गठबंधन ने कर लिया हैं। प्रियंका के खुले खत से बढ़ी सरगर्मी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने पूर्वांचल के अपने पहले चुनावी दौरे के पूर्व ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आमजन को खुला खत लिखकर सोशल मीडिया के साथ लोगों में खुद को चर्चा का विषय बना लिया हैं।

खत में उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुझे पूर्वी यूपी की जिम्मेदारी दी है। यूपी के लोगों से मेरा नाता बहुत पुराना है।र आज सबके साथ मिलकर यूपी की राजनीति बदलने की जिम्मेदारी मुझे एक सिपाही के रूप में मिली हैं। आपकी बात सुने बिना परिवर्तन नहीं हो सकता है, इसलिए मैं आपके द्वार पहुंच रही हूं। मैं जलमार्ग, बस, ट्रेन और पदयात्रा कर आपसे संपर्क करूंगी।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें