यूपी के मुख्यमंत्री योगी को ‘बिरयानी’ वाले बयान पर चुनाव आयोग का नोटिस…

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली (Delhi) के विधानसभा चुनावों (Assembly Election) में उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को प्रचार करना भारी पड़ गया है, दरअसल मुख्यमंत्री को अपना बिरायनी बयान का जिक्र करना महंगा पड़ गया है। बता दें उनके इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ को नोटिस (Notice) थमा दिया है। आयोग ने उनसे आने वाली 7 फरवरी (February) तक अपने बयान पर जवाब मांगा है।

करावल नगर में दिया था बयान
बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानभा चुनावों में करावल नगर (Karawal Nagar) विधानसभा में एक सभा के दौरान कहा था कि आज आतंकियों को बिरयानी नहीं खिलायी जा रही है। उन्होंने कहा था कि आतंकियों को बिरयानी खिलाने का शौक कांग्रेस को था और शाहीनबाग जैसी घटनाओं में केजरीवाल को है।

आप ने जताई थी नाराजगी
योगी आदित्यनाथ के इस बयान कर आम आदमी पार्टी (Aap) ने कड़ी आपत्ति जताई थी। और योगी आदित्यनाथ पर कार्रवाही करने की मांग की थी। फिल्हाल आयोग ने योगी आदित्यनाथ को बयान को आचार संहिता (Model Code of Conduct) के खिलाफ पाया है। जिसके लिए उनसे जवाब मांगा  गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक