तहसील बिजली घर से सुबह 8 से साय 4 बजे तक बाधित रहेगी विद्युत सप्लाई

बढ़ाई जा रही है ट्रांसफार्मर की क्षमता

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। गर्मियों में उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई निर्बाधित देने के लिए विद्युत विभाग लगातार प्रयास कर रहा है इसी के चलते क्षेत्र के तहसील बिजली घर की ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है जिसके चलते शुक्रवार की सुबह 8:00 से 4 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। इस संबंध में एसडीओ नितिन वर्मा ने बताया कि तहसील बिजली घर पर लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता लोड के मुकाबले कम होने से आए दिन उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग की समस्या का सामना करना पड़ा था ट्रिपिंग की समस्या से निजात के लिए वहां पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर शुक्रवार को लगा दिया जाएगा। जिसके बाद इस क्षेत्र के लोगों को निर्बाधीत विद्युत सप्लाई लगातार मिलती रहेगी। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर आ चुका है शुक्रवार की सुबह उसको लगाने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगने से क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी । उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही जर्जर विद्युत तारों को बदलने का कार्य भी आरंभ किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें