बिजली बिभाग में 2 करोड़ 90 लाख का गबन, SDO और बाबू को किया गया बर्खास्त,  

लखनऊ। बिजली विभाग में गलत कनेक्शन पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार देर रात विभाग के एक एसडीओ और बाबू को बर्खास्त कर दिया गया। आरोप है कि गलत तरीके से कनेक्शन देने के बाद दोनों ने मिलकर 2 करोड़ 90 लाख रुपए का गबन किया है। हालांकि जांच रिपोर्ट आने तक बाबू रिटायर हो चुका है। ऐसे में अब उसका 100 फीसदी पेंशन भी रोक दिया गया है। मामला साल 2016 का है। गलत तरीके से कनेक्शन दिया गया था, उसकी जांच चल रही थी, अब रिपोर्ट आने के बाद विभाग की तरफ से यह सख्त कार्रवाई की गई है।

पीएफ से की जायेगी पेंशन-वेतन की कटौती

उप खंड अधिकारी (एसडीओ) राहुल मित्तल को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं इस मामले में रिटायर हो चुके कार्यालय सहायक नत्थी प्रसाद की पेंशन से 100 फीसदी कटौती करने के आदेश दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनों ही आरोपियों से गबन की गई राशि का पैसा लिया जाएगा। इसमें पीएफ से लेकर पेंशन और वेतन की कटौती की जाएगी।

गड़बड़ी का खेल लेसा में अस्थायी कनेक्शन देने के दौरान किया गया था। वृंदावन योजना में कई बड़े बिल्डर का प्रोजेक्ट चल रहा है। उसी में यह खेल किया गया है। वहीं अस्थायी कनेक्शन देने के मामले में लखनऊ में भी बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई थी। लेसा इंजीनियरों के खिलाफ इसकी जांच चल रही थी। इसमें सबसे ज्यादा खेल चिनहट और वृंदावन योजना में हुआ था। अब इस जांच की रिपोर्ट आ गई है।

इसकी रिपोर्ट पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन को सौंप दी गई है। इस मामले में भी कई इंजीनियरों पर कार्रवाई हो सकती है। बताया जा रहा है कि वृंदावन और चिनहट डिवीजन में ही गड़बड़ी सबसे ज्यादा मिली है। इस मामले में जल्द बड़ी कार्रवाई होगी।

56 लोग हुए बेरोजगार

पावर कॉर्पोरेशन एमडी एम देवराज बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। इससे पहले 5 साल या उससे ज्यादा समय से गायब रहने वाले 56 जेई की नौकरी भी छीन ली गई है। सभी लोगों को बर्खास्त कर दिया गया है। हालांकि इससे विभाग में नौकरी के अवसर आएंगे। अब उन जेई की जगह पर दूसरी बहाली की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें