एनआरएमयू नजीबाबाद शाखा के कर्मचारियों ने रुड़की में की तालाबंदी

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद। एनआरएमयू शाखा नजीबाबाद द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों  को लेकर सहायक मंडल अभियंता रुड़की कार्यालय पर धरना और तालाबंदी की गई  । रेल कर्मचारी नेताओं ने प्रमुख मांगो फाजलपुर रेलवे कॉलोनी में बने कर्मचारियों के रहने के अयोग्य आवासों को उनके नाम से हटाकर खंडहर घोषित करने,अमित कुमार पूर्व ट्रैकमैन रायसी के वेतन का भुगतान किए जाने,ट्रैकमैन मगन सिंह को दी गई चार्जशीट निरस्त करने,सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पी.वे) लक्सर के अधीन कार्यरत कर्मचारियों को ऑनलाइन छुट्टी समय से उपलब्ध कराने,आज धरने में आए कर्मचारियों की अनुपस्थिति को अवकाश में परिवर्तित करने की मांगे शामिल थी।  कर्मचारियों ने कार्यालय के गेट के बाहर प्रातः 10:00 बजे से 14:00 बजे तक धरना दिया और प्रदर्शन किया।कर्मचारियों की एकता के सामने प्रशासन को झुकना पड़ा और कर्मचारियों की सभी मांगों को मनाना पड़ा I धरने की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष फखरुद्दीन, संचालन शाखा सचिव विक्रांत ने किया। जिसमें संजय शाखा सचिव रुड़की, संजय कुमार, तुषार भटनागर, विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार ,अरविंद कुमार, सुनील ,गफ्फार, अरविंद, राजेंद्र, जमशेद, मुकुल, भास्कर, सरफराज, संदीप, वीरेंद्र, नाजिम, अनिल कुमार, नरेंद्र शर्मा, सत्येंद्र आदि  93 कर्मचारियों ने भाग लिया l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें