सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पत्नी और 2 बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में अमेरिका में मौत, जालौन का रहने वाला है परिवार

कानपुर । आईआईटी से बीटेक करने वाले जालौन निवासी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर उनकी पत्नी और 2 बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में अमेरिका में मौत हो गई। परिजनों ने भारतीय दूतावास से मदद मांगी है। परिजनों ने मीडिया से बताया कि तेज प्रताप सिंह ने 2019 में न्यू जर्सी शहर में आवास खरीद लिया था। उस आवास में वह पत्नी सोनल (40) और दो बच्चों बेटे आयुष (10) और बेटी एमी (7) के साथ रह रहे थे। बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितयों में चारों की आवास में मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि मृतक तेज प्रताप सिंह के यूएस के न्यू जर्सी शहर में ही रहने वाले कानपुर निवासी उनके साले सॉफ्टवेयर इंजीनियर सत्यम सिंह को सबसे पहले इसकी खबर लगी। उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बहन विनीता और भाई राजेंद्र को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वहां की पुलिस और डिटेक्टिव एजेंसी पूरे घर को सीज कर जांच पड़ताल कर रही है. इसके बाद भारतीय दूतावास से भी उक्त घटना की पुष्टि कर दी गई।

उरई के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके परिवार के साथ हुई घटना की सूचना मिलने ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर जालौन डीएम राजेश पांडेय और एसपी डॉ. ईरज राजा पीड़ित परिजनों के घर पहुंच गए। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद देने की बात कही. एक साथ 4 लोगों की मौत पर परिजन कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें