पाकिस्‍तान में परमाणु बम ठिकाने के पास विस्‍फोट, लोगों में मची दहशत

इस्लामाबाद । पाकिस्तान की डेरा गाजी खान न्यूक्लियर फैसिलिटी के पास एक बड़े धमाके की खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर कई वीडियोज सर्कुलेट हो रहे हैं। इनमें दावा किया गया है कि धमाके की आवाज 30 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है।

हालांकि, वहां के डिप्टी कमिश्नर DG खान ने बताया है कि न्यूक्लियर फैसिलिटी में धमाके की खबरें झूठी हैं। साउंड बैरियर टूटने की वजह से तेज आवाज हुई थी, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में कहा जा रहा है कि यह धमाका शाहीन मिसाइल की टेस्टिंग के दौरान हुआ।

2012 से तहरीक-ए-तालिबान-पाकिस्तान (TTP) इस परमाणु इकाई पर हमले की धमकियां देता रहा है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है डेरा गाजी खान

डेरा गाजी खान जिला पंजाब प्रांत में है। यह सिंधु नदी के क्षेत्र में आता है। इस शहर की स्थापना बलूच सरदार के बेटे और मुल्तान के लंगाह सुल्तानों के जागीरदार गाजी खान ने की थी। डेरा गाजी खान शहर 1908-09 में बाढ़ के वजह से तबाह हो गया था। 1911 में इसी शहर को फिर से बसाया गया था।

2019 की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेरा गाजी खान क्षेत्र के नॉर्थ में परमाणु फैसिलिटी की क्षमता तेजी से बढ़ रही थी। माना जाता है कि यह पाकिस्तान के परमाणु हथियार कार्यक्रम को इंस्टॉल करने वाला एक सैन्य प्रतिष्ठान है।

पाकिस्तान इस बात पर जोर देता रहता है कि डेरा गाजी खान (DGK) परमाणु फैसिलिटी चालू नहीं है। हालांकि, यह जगह हाई टेरर जोन में है। 2018 में भी CNS रिपोर्ट ने दक्षिणी परिसर में परमाणु फैसिलिटी का विस्तार होने का संकेत दिया था। पाकिस्तान एटमी हथियारों की टेस्टिंग के लिए खुले गड्ढे या पारंपरिक एक्सट्रैक्शन माइनिंग का इस्तेमाल नहीं करता। ऐसी माइनिंग का पता लगाना आसान होता है।

अमेरिकी रिपोर्ट में खुलासा- पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार

कुछ दिन पहले अमेरिका के न्यूक्लियर वैज्ञानिकों ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया था कि पाकिस्तान के पास फिलहाल 170 परमाणु हथियार हैं, जो 2025 तक 200 के पार जा सकते हैं। रिपोर्ट को ‘2023 पाकिस्तान न्यूक्लियर हैंडबुक’ नाम दिया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया था कि पाकिस्तान के न्यूक्लियर क्षमता वाले मिसाइल बेस और फैसिलिटीज की लोकेशन की जानकारी नहीं मिल पाई। हालांकि, सैटेलाइट इमेज से यह पता चला है कि पाकिस्तान के 5 मिसाइल बेस हैं। जहां से उसकी न्यूक्लियर फोर्सेस ऑपरेट कर सकती हैं।

अमेरिका की डिफेंस इंटेलिजेंस ने 1999 में अंदाजा लगाया था कि पाकिस्तान के पास 2020 तक 60 से 80 परमाणु हथियार होंगे। हालांकि, पाकिस्तान ने इससे ज्यादा परमाणु हथियार बनाए हैं।अमेरिकी एजेंसी ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से जुड़े आंकड़े कई खुफिया दस्तावेजों, मीडिया और थिकटैंक्स की रिपोर्ट से जुटाए हैं।

पाकिस्तान में एक दिन में 2 सुसाइड अटैक, 58 मौतें: नमाज और ईद-ए-मिलाद के जुलूस में हुए धमाके; बलूचिस्तान में ही 54 की जान गई

पाकिस्तान में शुक्रवार को 2 जगहों पर 2 ब्लास्ट हुए। पहला धमाका बलूचिस्तान के मस्तुंग शहर में एक मस्जिद के पास हुआ। ये आत्मघाती हमला था। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इसमें एक DSP समेत 54 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हमले के वक्त लोग ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के लिए इकट्ठा हो रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें