
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव नुसरत जहां ने एक बार फिर अपने फैन्स का दिल लूट लिया है । टिकटॉक एप पर फैन्स को एंटरटेन करने वालों में नुसरत जहां भी शामिल हैं, उनका एक वीडियो TikTok पर वायरल हो गया है । जी हां टिक टॉक पर एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां का एक जबरदस्त वीडियो लगातार वायरल हो रहा है । इस वीडियो के कारण नुसरत एक बार फिर फैन्स के बीच चर्चा का कारण बन गई हैं ।
दीपिका के गाने पर परफॉर्म
नुसरत जहां का टिकटॉक पर वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वो गजब की अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं । गाना दीपिका पादुकोण का है, जी हां उनकी फिल्म दीवानी मस्तानी के सॉन्ग पर नुसरत एक्टिंग कर रही हैं । नुसरत मोव कलर की ड्रेस में गजब की दिख रही है । उन्होने खूबसूरती से दुपट्टा सिर पर रखा हुआ है और वो गाने के बोल पर लिप सिंक करते हुए एक्ट कर रही हैं ।
— Bechain Aatma (@bechain_hu) February 6, 2020
लाखों ने देखा, पसंद किया
नुसरत जहां के इस वीडियो को कुछ ही समय में लाखों लोग देख चुके हैं । नुसरत का एक और वीडियो खूब वायरल हुआ है, इस वीडियो में वो मुकाबला सॉन्ग पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं । नुसरत का ये वीडियो भी अब तक 2 लाख के करीब लोग लाइक कर चुके हैं, उन्हें ढेर सारे कमेंट भी मिले हैं । उनके टिकटॉक पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं ।
जमकर ट्रोल होती हैं नुसरत जहां
नुसरत जहां लोकसभा चुनाव के बाद से ही लगातार सुर्खियों में रहती आई हैं । अपनी गैर मजहबी शादी, हिंदू रीति रिवाजों का पालन, साड़ी, बिंदी पहनने के कारण उन्हें कई बार ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है । लेकिन नुसरत सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं । उन्हें इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता । नुसरत ने फैन्स के साथ अपना एक बचपन से बड़े होने तक की कुछ तस्वीरों का एक वीडियो भी शेयर किया है । दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह नुसरत अब टिक टॉक पर भी पॉपुलर हो गई हैं ।