फर्जी महिला आईएफएस अधिकारी पति के साथ गिरफ्तार, सामने आयी ये बड़ी बात…

नोएडा । करीब तीन साल से पुलिस को चकमा देने वाली फर्जी महिला आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा) अधिकारी को उसके पति के साथ थाना सूरजपुर पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया। दंपति से बरामद दस्तावेजों की जांच की गई तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ। फर्जी महिला अधिकारी अफगानिस्तान भी संदेश भेजती थी और पिछले दिनों उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेरठ यात्रा के दौरान मेरठ और नोएडा से पुलिस एस्कॉर्ट ले ली थी। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला है।

गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के अनुसार आरोपितों में मेरठ की जोया खान (35) और उसका पति निशांत (38) शामिल है। जोया करीब तीन साल से नोएडा, ग़ाज़ियाबाद और मेरठ में फर्जी आईएफएस अधिकारी बनकर सरकारी सुविधा ले रही थी। जिले में तैनात अधिकारियों पर रोब झाड़ती थी। सरकारी एस्कॉर्ट लेकर चलती। सूरजपुर थाना प्रभारी मुनीश चौहान ने बताया है कि आरोपित महिला के पिता डॉक्टर हैं। जोया खान की नोएडा, वाराणसी और मेरठ में संपत्ति है। वह पीसीएस बनना चाहती थी, लेकिन परीक्षा में विफल हो गयी। उसके बाद से वह फर्जी अधिकारी बनकर पति के साथ लोगों को चकमा देने लगी।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक:

28 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरठ आए थे। वहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया था। उस दौरान भी जोया फर्जी महिला अधिकारी बनकर बताया था कि वह प्रधानमंत्री की स्पेशल सुरक्षा में तैनात है और उसे थाना कंकरखेड़ा तथा दौराला थाने से दो टीम उसकी सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराई गई थी। यह मामला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक का बनता है। पुलिस और एनआईए के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।

एसएसपी को हुआ था शक:

मार्च 2019 में जोया खान नोएडा भी आई थी। उस दौरान उसकी कार नोएडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। उस दौरान जोया ने खुद को संयुक्त राष्ट्र की अधिकारी बताकर एसएसपी वैभव कृष्ण से मदद मांगी थी। उन्होंने त्वरित रूप से उसकी मदद भी की थी। उसके बाद जोया एसएसपी से मिलने उनके कार्यालय पहुंची थी। तब उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर एसएसपी को शक हुआ था। उन्होंने जांच के आदेश कर दिए। पुलिस ने जोया खान के घर की तलाशी ली और उसके तमाम फर्जीवाड़े का फर्दाफाश हो गया। उसके बाद पुलिस ने जोया खान और निशांत को गिरफ्तार कर लिया।