तहसीलदार के दफ्तर पर आज भी लगा रहा किसानों का ताला, धरना चौथे दिन भी जारी

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद।आज चौथे दिन भी भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता किसानों ने तहसीलदार के कार्यालय के सामने धरना दिया और जमकर नारेबाजी की और तहसीलदार के कमरे पर ताला डाला। धरना प्रदर्शन में शामिल सभी किसानों ने अपने-अपने विचार रखें। उन्होंने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि जब तक तहसील में भ्रष्टाचार रहेगा तब तक हमारा धरना चलता रहेगा अगर यह भ्रष्टाचारी अधिकारी तहसील से नहीं हटाए गए तो आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। जिसमें सड़क जाम और रेल रोको आंदोलन का भी प्रस्ताव है। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। धरने में प्रदेश सचिव दिनेश कुमार, जिला महासचिव नरदेव सिंह, हुकुम सिंह, युवा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, अवनीश कुमार, ऋषि पाल सिंह, अजय कुमार, सुनील कुमार, जयप्रकाश पटवारी, राहुल कुमार, जगदीश शर्मा, संजीव कुमार, इदरीश, प्रेम कुमार, बंटी, रोहित, डॉक्टर शरीफ ,वीरेंद्र सिंह, अजीत, वीरेंद्र शर्मा, सुभान अली, अजय पाल, महेंद्र सिंह आदि किसान शामिल रहे।बैठक की अध्यक्षता पंडित देवदत्त शर्मा और कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार ने किया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें