किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च हुआ शुरू, बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

किसान नेताओं और केंद्र के बीच बातचीत करने के बाद असफल रहने पर किसान संगठनों ने ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू कर दिया है. पंजाब के फतेहपुर साहिब से किसानों का दिल्ली चलो मार्च शुरू हो गया है। किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सिंघू बॉर्डर और गाज़ीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गयी है. पुलिस ने हरियाणा से दिल्ली आने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। साथ ही यूपी से दिल्ली में आने मार्गों को भी सील कर दिए गए हैं। दिल्ली की तीन सीमाओं – सिंघू, टिकरी और गाजीपुर पर दंगा-रोधी वर्दी में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को ज्यादा ज्यादा संख्या में तैनात कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें