फ़तेहपुर : दो जगहों से लगभग डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

फ़तेहपुर। जिले में मादक मदार्थों की जमकर बिक्री हो रही है अधिकतर थाना क्षेत्र में कोई न कोई गांजा की दुकान जरूर संचालित हो रही है। शहर क्षेत्र में दर्जनों दुकाने, जिनमे कुछ भांग की दुकाने भी शामिल हैं जिनसे गांजा की बिक्री की जा रही है। पुलिस गांजा व स्मैक की बिक्री पर स्थाई रोक भले न लगा पा रही हो मगर सवा कुंतल गांजे की बरामदगी ने शहर में गांजे की धड़ल्ले से हो रही बिक्री पर जरूर मुहर लगा दी है। गुरुवार को बिना मेहनत किये पुलिस को सवा क्विंटल गांजा एक लावारिस कार में मिल गया। कोतवाली पुलिस उसी में फूली समा रही है जबकि शहर क्षेत्र के कई स्थानों पर खुलेआम गांजे की बिक्री हो रही है जिसे बंद कराने में पुलिस नाकाम है।  

बता दें कि सदर कोतवाली पुलिस ने राहगीरो की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के आकू पुर रोड से संदिग्ध अवस्था मे खड़ी एक लावारिस ओमनी कार को बरामद किया है जिसके अंदर से पुलिस टीम ने अलग अलग पैकेटों में रखा एक क्विंटल 25 किलो गाँजा बरामद किया है। बरामद गाँजे की बाजारू कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बरामद की गई गाँजे की बड़ी खेप को जब्त कर बरामद ओमनी कार को सीज कर दिया। ओमनी का मालिक व चालक कौन है पुलिस इस बात की जांच करने में जुट गई है हालांकि पुलिस ने बरामद कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर को लेकर भी संदिग्धता जाहिर की है जिसके फर्जी होने का अनुमान लगाया है। पुलिस इस बात की जांच में भी जुट गई है कि तश्करो के तार शहर व जिले के किन लोगों से जुड़े हैं। फरार गाँजा तश्कर किन लोगों को गाँजे की बड़ी खेप की आपूर्ति देने आए थे।

हालांकि लावारिस हालत में मिली ओमनी के अन्दर से इतनी भारी मात्रा में गाँजे की बरामदगी से जिले में बड़े पैमाने पर किये जा रहे गाँजे के अवैध कारोबार की कलई भी खुल गई है। वहीं तश्करो की फ़रारी को लेकर लोगो के बीच मे तरह तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा। लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह उठा रहे हैं। जिन्होंने पुलिस द्वारा सेटिंग गेटिंग के तहत गाँजा तश्करो को छोड़े जाने की आशंका जाहिर की है। मामले के बावत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर ने बताया कि ओमनी के रजिस्ट्रेशन नम्बर की जांच करवाकर उसके मालिक व चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

– 15 किलो गांजा बरामद, ट्रक सहित दो गिरफ्तार

चौडगरा, फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ौरी स्थित टोल प्लाजा के पास पुलिस की मदद से एसटीएफ ने एक ट्रक में बैठे दो लोगों के पास से पन्द्रह किलो अवैध गांजा बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्त हाकिम पुत्र निजर अहमद तथा मोहम्मद साकिर पुत्र अली मोहम्मद निवासी निजामपुर थाना ताऊडू जिला नूह प्रान्त हरियाणा के रहने वाले हैं। कल्याणपुर पुलिस ने ट्रक न0 HR 74B1574 को सीज करते हुए अवैध गांजा बरामदगी के आधार पर धारा 8/20 एनडीपीएस ऐक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें