फ़तेहपुर : एएसपी ने थाने का किया औचक निरीक्षण, पुलिस बल के साथ किया पैदल गश्त

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

खागा, फ़तेहपुर । क्षेत्र की पुलिसिंग ब्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाए जाने व थाने की ब्यवस्थाओं की सत्यता को परखने के लिए बुधवार को एएसपी विजयशंकर मिश्रा ने धाता थाने का औचक निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने परिसर समेत सभी कक्षों व बैरकों की साफ सफाई, मालखाने व शस्त्रागार में दस्तावेजों व शस्त्रों के रखरखाव का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही सभी प्रकार के दस्तावेजों के साथ आगंतुक रजिस्टर, आठ नम्बर रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन करते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र व सवेरा के तहत अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की।

इसके साथ ही मेस की साफ सफाई व भोजन की गुणवत्ता की सत्यता को भी परखा। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क के सभी दस्तावेजों का बारीकी से अवलोकन कर ब्यवस्था सुधार के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एएसपी श्री मिश्रा ने थाना प्रभारी व समस्त थाना स्टाफ कर्मियों से फरियादियों के साथ मित्रवत ब्यवहार करने व अपराधियो से सख्ती से पेश आने के व महिलाओ बुज़ुर्गजनों के सम्मान का विशेष ध्यान रखने की बात कही।

उन्होंने सभी लम्बित घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने व विवेचनाओं को शीघ्रता के साथ पूरी कराये जाने व सभी प्रकार के जरायम के अवैध कारोबार संचालन व गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाए जाने व किसी प्रकार की संलिप्तता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही के लिए भी चेताया। उन्होंने अपराध नियंत्रण में फेल हल्का इंचार्जों व बीट के सिपाहियों के पेंच कसते हुए उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई। साथ ही महिला सुरक्षा के प्रति विशेष सजगता बरतने व रात्रि गस्त बढ़ाए जाने पर बल दिया।

इसके पश्चात श्री मिश्रा ने थाना प्रभारी व पुलिस फोर्स के साथ नगर सभी गलियों व मुहल्लों में पैदल भृमण कर आवाम खासकर महिलाओं व ब्यापारियों को पुलिसिया सुरक्षा का एहसास भी कराया। इस अवसर पर एसपी विजय शंकर मिश्रा, थाना प्रभारी वृंदावन राय समेत सभी हल्कों के हल्का इंचार्ज, बीटो के सिपाही व थाने में तैनात समस्त महिला पुरुष पुलिस स्टॉफ कर्मी मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें