फ़तेहपुर : बाइक मिस्त्री ठिकाने लगाता था चोरी की बाइक, एक दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फ़तेहपुर । औंग कस्बे निवासी बाइक मिस्त्री अभियुक्त उदय भान उर्फ कल्लू को महराजपुर पुलिस ने दो दिन पूर्व उठाया था जिसके बाद बाइक चोरी के कई मामलों का खुलासा हुआ। बताते हैं शातिर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने लगभग एक दर्जन बाइकें, दो स्क्रैप बाइक व सात गाड़ियों का स्क्रैप माल भी बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार कानपुर जिले के चकेरी थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त श्याम दुबे उर्फ विशाल कुमार पुत्र ज्ञानेंद्र उर्फ राजा निवासी ग्राम बेवाली महाराजपुर को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया था। जिसने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपने तीन अन्य साथियों उदय भान उर्फ कल्लू निवासी औंग फ़तेहपुर, अमजद अली निवासी सरसौल कानपुर देहात व दुर्गेश उर्फ कल्लू निवासी ग्राम खदरा औंग के साथ मिलकर बाइकों को चोरी किये जाने व उनको औने पौने दामो में बेचने की बात स्वीकारी थी।

जिस पर पुलिस टीम ने विगत तीन दिन पूर्व फ़तेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के बाइक मिस्त्री अभियुक्त उदय भान उर्फ कल्लू को उठाया था। जिसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने औंग कस्बे समेत अलग अलग स्थानों से अलग अलग कम्पनियों की एक दर्जन सही व दो स्क्रैप बाइकें व सात स्क्रैप गाड़ियों का सामान बरामद किया है।

पुलिस ने तीन अभियुक्तो उदय भान, अमजद अली व श्याम दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकी चोरी की बाइकों की खरीद फरोख्त करने वाला उनका एक शातिर कबाड़ी साथी दुर्गेश उर्फ कल्लू पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहा जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।

पुलिस के अनुसार कानपुर महाराजपुर थाना क्षेत्र का गिरफ्तार अभियुक्त श्याम दुबे बाइक चोर गिरोह का सरगना है। जो कि अपने सरसौल निवासी साथी अमजद अली के साथ गैंग बनाकर बाइकों की चोरी करता था। इसके बाद फ़तेहपुर जिले के औंग कस्बे निवासी बाइक मिस्त्री अभियुक्त उदय भान उर्फ कल्लू के माध्यम से कबाड़ी दुर्गेश उर्फ कल्लू को प्रति बाइक 6000 रुपये की दर से बेंच देते थे। जिनको बेंचकर सभी अभियुक्त अपने महंगे शौक पूरे करते थे।

अभियुक्तो की गिरफ्तारी में कानपुर चकेरी थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे, उपनिरीक्षक नीरज बाबू, रामरतन कश्यप सर्विलांस प्रभारी कानपुर समेत सहयोगी की भूमिका औंग थाना प्रभारी निरीक्षक विद्या यादव व उनके हमराहियों ने निभाई।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें