फतेहपुर : पांडु नदी में मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में मचा हंगामा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जिले में अज्ञात शवो के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है लगभग वर्ष भर में मिले आधा दर्जन से अधिक शवो की पहचान आज तक पुलिस नही कर पाई है जिससे साफ प्रतीत होता है कि हत्यारो द्वारा हत्या कर शव को छिपाने के लिए जिला सबसे मुफीद अड्डा बन चुका है। इसकी खास वजह है कि शव मिलने के बाद पुलिस द्वारा उसकी शिनाख्त कर शव के पीछे छिपे हत्या के राज का खुलासा कर हत्यारो को जेल पहुंचने में तत्परता दिखाने की बजाय मामले को केवल फाइलों में दर्ज कर कुंडली मारकर बैठना है।

शनिवार को बकेवर थाना क्षेत्र के रूसी गाँव के ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पांडु नदी में बह रहे एक अज्ञात युवक के शव को बरामद किया है जो कि पूरी तरह सड़ चुका था और काफी पुराना प्रतीत हो रहा था। शनिवार को रोजमर्रा के काम से निकले ग्रामीणों ने पांडु नदी में एक युवक का शव बहते देखा। जिसकी खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई। घटनास्थल पर शव देखने वालों का मजमा लग गया। पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने म्रतक के शव को ग्रामीणों की मदद से नदी से बाहर निकलवा घटना स्थल पर मौजूद आसपास के ग्रामीणों से उसकी शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नही लगी जिससे शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जिस पर पुलिस ने शव का अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने भी शिनाख्त व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पहले कुछ भी बोलने से साफ इंकार किया है। जिसने शव के किसी अज्ञात स्थान से बहकर आने की बात कही है जबकि ग्रामीणों ने अज्ञात हत्यारों द्वारा युवक की हत्याकर हत्या के राज को छिपाने के लिए शव को क्षत विक्षत अवस्था मे कर नदी में फेंके जाने की आशंका जाहिर की है।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें