फतेहपुर: गांव में घर घर बिछी चारपाई, जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य टीम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । गांव में घर घर बिछी चारपाई और प्रतिदिन बुखार पीड़ितों की संख्या में हो रहे इजाफ़े को देखते हुए दैनिक भास्कर अखबार की खबर का संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेशानुसार शनिवार को सीएचसी अमौली से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम ने बुखार से पीड़ित लोगों की जांच कर दवाएं वितरित की।

40 मरीजो की जांचकर सैम्पल भेजा, वितरित की दवाएं

विकास खंड अमौली के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली क्षेत्र के गांव बसफरा में बीते एक सप्ताह से गांव के लगभग एक सैकड़ा लोग विचित्र बुखार से कराह रहे हैं गंभीर अवस्था में गांव के एक दर्जन से अधिक लोग जनपद कानपुर के निजी अस्पतालों सहित सीएचसी जहानाबाद में इलाज करवा रहे हैं।

शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के बुखार पीड़ितों में 40 मरीजों की जांच कर दवाएं वितरित की तथा गांव के ही मालती 30, धनीराम 60, मुन्नी 65, पुती 65, गोमती 18, गायत्री 55, नारायण 60, छुटकू 60 का ब्लड सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में प्रमुख रूप से डॉक्टर प्रदीप पटेल, शैलेंद्र एलटी तथा हेल्थ वर्कर हिमांशु शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें