फतेहपुर : पुलिस मुठभेड़ में गौतस्कर गिरफ्तार, देशी तमंचा संग कारतूस बरामद

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । स्वाट टीम प्रथम व औंग थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक गोतश्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बीती देर रात औंग थाना क्षेत्र के छिवली नदी किनारे स्थित एक गांव के जंगल मे गोकसी की सूचना पुलिस को मुख़बिर ने दी। जिस पर स्वाट टीम प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी व औंग थाना प्रभारी निरीक्षक तुरन्त अपने हमराहियों के साथ मुख़बिर द्वारा बताए गये स्थान पर पहुंच गये जहाँ टीम को एक गाय के साथ दो सन्दिग्ध लोग खड़े दिखाई दिये। पुलिस टीम ने जब उनको टोंका तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगे। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी पुलिस कर्मी हताहत नहीं हुआ। जवाब में पुलिस ने भी भाग रहे बदमाशो को निशाना बना मोर्चा सम्भालते हुए जवाबी फायरिंग शुरू की।

पुलिस की ओर से की गई फायरिंग के दौरान गोली भागने का प्रयास कर रहे एक बदमाश के दाहिने पैर पर लगी जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। जबकि बदमाश का दूसरा साथी पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपना नाम कल्लू उर्फ इस्तियाक पुत्र बफाती निवासी कोड़ा रजयोडा थाना जहानाबाद स्वीकारा। जबकि फरार साथी को स्वयं का साला बताया। पुलिस ने घटनास्थल से एक गाय, गोकसी के उपकरण एक बाइक व देशी तमंचा मय कई अदद जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद किया है।

वहीं गिरफ्तार किये गये घायल बदमाश का सदर अस्पताल में उपचार कराने के बाद पुलिस ने उसको सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया। पुलिस फरार अभियुक्त की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी का दावा भी किया है। वहीं बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ की जानकारी पाकर एसपी राजेश कुमार सिंह स्वयं सीओ बिन्दकी व भारी पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें