फतेहपुर : सड़क पर बह रहा घरों का गंदा पानी, बाहर निकलने को मजबूर हुए ग्रामीण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खखरेरू में विजयीपुर विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम शेखपुर में घरों का गंदा पानी निकासी की उचित व्यवस्था व साफ सफाई न होने के कारण सड़क में बह रहा है। वहीं कल्लू रैदास के घर के पास आरसीसी रोड में नाली टूटी होने के कारण पूरी सड़क कचरा गंदगी से पटी रहती है जिससे होकर ग्रामीणों को गुजरना पड़ता है। आए दिन बच्चे बूढ़े महिलाएं गिर-गिर कर चोटिल हो रहे हैं।

बता दें कि गंदगी व जल भराव होने के कारण पास पड़ोस में मच्छर भी खूब पनपे हुए हैं जिनसे मलेरिया, टाइफाइड, चिकनगुनिया व अन्य संक्रामक घातक रोगों के फैलने की आशंका भी मोहल्ले वासियों में बनी रहती है। गांव के रहने वाले वासुदेव, जयकरण, विजय संपू, टिल्लू, बृजमोहन आदि लोगों ने कहा कि कई बार जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों से साफ सफाई के लिए, नाली निर्माण व जल निकासी के उचित प्रबंध करने के लिए कहा गया परंतु अभी तक कोई निस्तारण नहीं हुआ जिससे हमारा जीवन नारकीय बन गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें